BMLT ( Bachelor of Medical Laboratory Technology )
BMLT Course Eligibility
इस कोर्स को करने के लिए कुछ
मापदंड है जिसे पूरा करना होता है इस कोर्स को करने के लिए छात्रो को 10+2 Physics, Chemistry, Biology सब्जेक्ट
से पास करना होगा यदि छात्र जनरल केटेगरी से है तो छात्र को इन तीनो सब्जेक्ट को
मिलाने पर कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होना अनिवार्य है वही अन्य केटेगरी की कुछ छूट
मिलती है इसके साथ यदि छात्र ने पहले से DMLT डिप्लोमा कोर्स कर रखा है तो BMLT
कोर्स के एडमिशन ले सकते है.
Age Limit for BMLT Course -:
जैसे की आपको पता होगा हर कोर्स के लिए एक आयु सीमा होती है, ठीक इसी तरह इस कार्स को करने के लिए भी एक आयु सीमा निर्धारित की गयी है. BMLT कोर्स करने के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 17 वर्ष है वही अधितम आयु की बात करे तो इस कोर्स को करने के लिए अधितम आयु सीमा कोई निर्धारित नही है यह अलग अलग कॉलेज पर निर्भर करती है .
BMLT Job Scope -:
BMLT
करने के बाद आप अपनी पढाई भी जारी रख सकते है या फिर अलग अलग क्षेत्र में - सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, निजी क्लीनिक, फार्मास्यूटिकल कंपनी, शैक्षणिक प्रतिष्ठान, ब्लड डोनर सेंटर, निजी लेबोरेटरी, क्रिमिनल लेबोरेटरी, खुद की पैथोलॉजी लेबोरेटरी भी जा
सकते है
BMLT Course Fees-:
इस
कोर्स की अलग अलग कालेजो में अलग होती है अगर हम ओसत ले तो प्राइवेट कॉलेज में 1
लाख से 3 लाख प्रति वर्ष या उससे भी कम या ज्यादा हो सकती है वही सरकारी कालेजो
में 20 हजार प्रति वर्ष या उससे भी कम या ज्यादा हो सकती है .
BMLT
Course Admission-: इस कोर्स को करने के लिए आप प्राइवेट कॉलेजों में डारेक्ट भी
एडमिशन ले सकते है पर वहा फीस काफी महगी होती है वही सरकारी कॉलेजो में एडमिशन
के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होता है उसके बाद रैंक के हिसाब से ही एडमिशन
मिलता है सरकारी कॉलेजो फीस काफी कम होती
है इसलिए अधिकाश छात्र सरकारी कॉलेजो में एडमिशन के लिए पूरी कोशिश करते है . सरकारी
कॉलेजो में एडमिशन के लिए अलग अलग राज्यों में अलग अलग नाम से परीक्षा होती है
जेसे अगर में उत्तर प्रदेश की बात करू तो यहा CPNET, AKTU नाम से परीक्षा होती है .
इन एग्जाम के फार्म और टेस्ट की जानकारी इनकी ही बेबसाईट पर मिल जाएगी यदि आपको
कोई जानकारी मुझसे चाहिए तो आप मुझे कमेंट कर सकते है .
BMLT के बाद सैलेरी -:
इस कोर्स
को करने के बाद अलग अलग स्तर पर अलग अलग सैलरी होती है अधिकांश लोग कोर्स करने के
बाद अपना खुद का पैथोलाजी खोलते है जहा वो महीने के लाखो रूपये कमाते है
1st सेमिस्टर
1. फंडामेंटल इंग्लिश
2. बेसिक इंस्ट्रूमेंटेशन एंड
एप्पलीकेशन
3. एनवायरनमेंट एंड हेल्थ
4. कम्युनिटी हेल्थ केअर
5. ह्यूमन एनाटोमी
2nd सेमिस्टर
1. ह्यूमन फिजियोलॉजी
2. बायोकेमिस्ट्री एंड बायोफिजिक्स
3. मेडिकल एंटोमोलॉजि
3rd सेमिस्टर
2. क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी
3. सेरोलॉजी
4th सेमिस्टर
1. क्लिनिकल पैथोलॉजी
2. क्लिनिकल बायोकेमिस्ट्री
3. साइटो टेक्नोलॉजी एंड हिस्टो
टेक्नोलॉजी
5th सेमिस्टर
1. क्लिनिकल एंडोक्रिनोलॉजी
2. क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी
3. ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड ब्लड बैंक
6th सेमिस्टर
1. रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड मेडिकल स्टेटिस्टिक्स
2. कंप्यूटर एप्पलीकेशन
यदि आपको कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप हमे कमेन्ट में जरुर बताये
1 टिप्पणियाँ
B. Pharma me kis class ki book ki prepare krni hai sir please tell me
जवाब देंहटाएं