यदि आप MBBS करने में असमर्थ है और आपको लगता है कि आप अपने नाम के आगेडॉक्टर नही लगा पायेंगे तो आप निराश ना हो ! आज मै आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दूंगा जिसे करने के बाद आप अपने नाम के आंगे डॉक्टर लगा भी सकते है और इलाज भी कर सकते है पर याद रहे इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आंगे Dr. तो लग जायेगा लेकिन नाम के पीछे फ़िज़ियोथेरेपिस्ट भी लगाना पड़ेगा. मै बात कर रहा हू BPT ( Bachelor of Physiotherapy ) कोर्स के बारे में .
अपने देखा होगा क्रिकेटरो को जब उनको कही चोट लग जाती है या खिचाव हो जाता है तो भागकर physiotherapist ही आते है
BPT कोर्स करने के लिए योग्यता-:
यदि आप BPT कोर्स करना चाहते है तो आपको Physics,
Chemistry, Biology से 12th पास करनी होगी. यदि आप जनरल केटेगरी से है तो आपको
इन तीनो सब्जेक्ट में कमसे कम 50% से अधिक मार्क्स लाने होंगे. वही अलग अलग केटेगरी व राज्य के
लिए अलग अलग शर्ते होती है यह जानकरी आपको
आपके राज्य में होने वाली परीक्षा पर मिल जाएगी. यदि मै उत्तर प्रदेश की बात करू
तो यहा CPNET , UPSEE आदि नाम से एग्जाम होते है ऐसे ही अलग अलग राज्यों में अलग
अलग नाम से परीक्षाये व मापदंड होते है
BPT मे जॉब -:
इस कोर्स को करने के बाद आप फ़िज़ियोथेरेपिस्ट कहलाते है इस कोर्स को करने के बाद आप
किसी सरकारी अस्पताल या निजी अस्पताल में आसानी से जॉब कर सकते है आप अपना
क्लिनिक खोलके लोगो की सेवाए कर सकते है
- थेरेपी मैनेजर
- फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
- कस्टमर केयर असिस्टेंट
- ओस्टेओपैथ
- असिस्टेंट फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
- लेक्चरर
- रिसर्च असिस्टेंट आदि जॉब्स कर सकते है
BPT Syllabus –
इस कोर्स को करने वाले छात्रो को
पहली वर्ष में -
Anatomy,Basic Nursing, Psychology, Physiology, Sociology, Bio-mechanics,,Biochemistry, Orientation to Physiotherapy
दूसरे वर्ष में -
Pathology, Exercise Therapy, Constitution of India, Electro therapy, Microbiology, Introduction to Treatment, Pharmacology, First Aidतीसरे वर्ष -:
General
Medicine, Orthopedics and Sports Physiotherapy, Orthopedics, Allied Therapies, General Surgery, Supervised Rotatory Clinical Training
चौथे वर्ष -
Neurology and Neurosurgery, Community-Based Rehabilitation, Community Medicine, Supervised Rotatory Clinical Training, Nero-physiotherapyइस कोर्स की तैयारी के लिए आप हमारा App भी डाउनलोड
कर सकते है -https://play.google.com/store/apps/details?id=com.blogspot.cpnetexam
1 टिप्पणियाँ
Very Good article you provide all information in details Dr. Manish Goel
जवाब देंहटाएं