Ticker

6/recent/ticker-posts

CPNET EXAM Form 2021

    

CPNET EXAM From 2021  Full Details -   


जिस एग्जाम का इन्तजार हजारो छात्र कर रहे थे आखिर वो आ ही गया है में CPNET 2021 की बात कर रहा हू वैसे तो इस CPNET के फॉर्म जुलाई महीने में निकलते है लिए कोरोना के कारण CPNET form पिछले साल से दिसम्बर के महीने में आ पा रहे है यहा मै आपको इस फॉर्म को लेकर पूरी जानकारी दूंगा . 


CPNET 2021 Admit Card Download करे - 



CPNET 2021 Form Important date -      


CPNET 2021 Online Form Start Date -   6. दिसम्बर 2021

CPNET 2021 Online Form End Date -   15 दिसम्बर 2021

CPNET 2021 Exam  Date - 25 दिसम्बर 2021 ( शनिवार  )




CPNET 2021 Course Details / Sheet/ Course Duration

Sl. No.

Courses

Duration of the Course

Total Seats

CPNET Paramedical Courses

1

Bachelor of Science Laboratory Techniques (B.M.L.T)

3 Years & 6 Months

60

2

Bachelor of Physiotherapy ( B.P.T )

4 Years & 6 Months

60

3

Bachelor of Science Radiological Imagine Techniques (B.R.I.T)

3 Years & 6 Months

60

4

Bachelor of Optometry (B.Optom.)

4 Years (incl. 1 year internship) from 2016-17

60

Total

240

CPNET Nursing Courses

1

Bachelor of Science (Nursing)

 

60

 

 

 

 

 

 

 

 

Grand Total

300

 CPNET Pharmacy Coures

1

B.Pharma

4 Year

60

Sl. No.

Courses

Duration of the Course

Total Seats

CPNET Paramedical Courses

1

Diploma in Medical Laboratory Technician

2 Year

40

2

Diploma in Medical X-ray Technician

2 Year

40

3

Diploma in Medical OT Technician

2 Year

30

4

Diploma in Optometry

2 Year

20

5

Diploma in Physiotherapy

2 Year

20

6

Diploma in Dialysis Technician

2 Year

20

7

Diploma in CT Scan

2 Year

20

8

Diploma in Cardiology Technician

2 Year

20

9

Diploma in MRI Technician

2 Year

15

10

Diploma in Emergency & Trauma Care

2 Year

30

11

Diploma in Blood Transfusion Technician

2 Year

15

Total

270

CPNET Nursing Courses

1

Diploma in General Nursing and Midwifery (GNM)

2 Year

60

2

Diploma in Health Worker (Female) (ANM)

2 Year

50

Total

110

Grand Total

380


Important Document for  Apply CPNET Exam 2021 Form / CPNET 2021 का फार्म भरने से पहले आपके पास इन दस्तावेज का होना जरुरी है - 

1.एक E mail ID  
2.मोबाइल नंबर 
3.आवेदनकर्ता (छात्र ) की एक कलर स्केन की हुई फोटो जिसका साइज़ 50Kb से 200 Kb JPEG फोर्मेट में होनी चाहिए  
4.आवेदनकर्ता (छात्र ) के साइन की हुई स्केन फोटो जिसका साइज़ 50Kb से 200 Kb JPEG फोर्मेट में होना चाहिए  
5.आवेदनकर्ता (छात्र ) के Left अंगूठे की  स्केन फोटो जिसका साइज़ 50Kb से 200 Kb JPEG फोर्मेट में होना चाहिए  
6.आवेदनकर्ता (छात्र ) की 10 वी और 12 वी की marksheet  जिसका साइज़ 2000Kb से 1 MB JPEG फोर्मेट में होना चाहिए  
7.आवेदनकर्ता (छात्र ) की जाति प्रमाण पत्र जिसका साइज़ 2000Kb से 1 MB JPEG फोर्मेट में होना चाहिए  


Cpnet documents  सम्बन्धी अधिक जानकारी इस लिंक पे जाके पढ़े - https://cdn.tcsion.com//per/g26/pub/31636/ASM/WebPortal/2/PDF/Before_You_Apply_UPUMS.pdf



CPNET 2021 Eligibility 


1. अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश  का मूल निवासी होना आवश्यक है, किन्तु भारत के अन्य प्रदेशो जिन अभ्यर्थियों
ने'10 वी एवम् 12 वी अथवा समकक्ष दोनों परीक्षाएं उ.प्र. से उत्तीर्ण की हो, वे भी परीक्षा में
सम्मिलित होने के पात्र हैं (उन्हें मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं कराना होगा)। यदि उत्तर
प्रदेश के किसी अभ्यर्थी द्वारा हाईस्कूल एवम् इन्टरमीडिएट अथवा समकक्ष दोनों, अथवा इन दो में से एक
भी परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य के बाहर से उत्तीर्ण की हो तो उन्हें उ0प्र0 के मूल निवासी होने का प्रमाण
पत्र उपलब्ध कराना पड़ेगा 

2. आयु सीमा- प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी की आयु दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 को 17 वर्ष
से कम नहीं होनी चाहिए। केवल B.Sc. Nursing , GNM एवम् ANM  पाठ्यक्रम हेतु अधिकतम आयु 31 दिसम्बर, 2021 को 35 वर्ष निर्धारित है।

3. ANM  पाठ्यक्रम में केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र हैं। 


CPNET Exam की फॉर्म फीस -


सामान्य (UR ) तथा OBC छात्रो के लिए 2000/-  आवेदन शुल्क देना होगा तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के आवेदकों को 1200/- आवेदन फोर्मं शुल्क देना होगा !

 

CPNET EXAM Type of  Pepar -

CPNET 2021 Pepar I 

पेपर - I साइंस स्टूडेंट देंगे जिसमे 
Physics - 33 question आयेंगे 
Chemistry - 33 question आयेंगे 
Biology या जिन छात्रो ने 12 वी में Math था  का पेपर मिलेगा -  34  question आयेंगे 


CPNET 2021 Pepar I I- 


Pepar I I- आर्ट्स वाले स्टूडेंट देंगे 

General Hindi       -20  question आयेंगे 
General English    -20  question आयेंगे 
General Studies    - 60  question आयेंगे 

1. जिन छात्रो का 12 वी में - Intermediate (10+2) Physics, Chemistry, Biology & English (PCBE) था वे छात्र - B. Pharm, B.Sc. (Nursing), B.M.L.T., B.P.T., B.R.I.T., B. Optom, G.N.M., A.N.M., D.O.T., D.Optom., D.P.T., D.D.T., D.CT. Scan, D.C.T., D.M.R.I., D.E.T.C.T. & D.B.T. इन कोर्सो को कर सकते है !

2. जिन छात्रो का 12 वी में - Intermediate (10+2) Physics, Chemistry, Mathematics & English (PCME) था वे छात्र -B. Pharm, G.N.M., A.N.M., D.O.T., D.Optom., D.P.T., D.D.T., D.CT. Scan, D.C.T., D.M.R.I., D.E.T.C.T. & D.B.T. इन कोर्सो को कर सकते है !


3. जिन छात्रो का 12 वी में - Arts/Commerce/ Others था वे छात्र -ANM & GNM  इन कोर्सो को कर सकते है !


CPNET 2021  Reservation - 


आरक्षण हेतु शासन के द्वारा जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा।
 आरक्षण प्राप्त करने हेतु शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर जारी जाति प्रमाण-पत्रों को ही वैध माना
जायेगा।
 सफल अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय में प्रवेश कके समय मूल जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना
अनिवार्य होगा।
 अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का जाति प्रमाण-पत्र दिनांक 01 जुलाई, 2021 अथवा उसके बाद का
जारी हुआ ही वैध माना जायेगा।


CPNET 2021 Admit Card -


CPNET 2021 Exam का प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.upums.ac.in पर उपलब्ध कराये जायेंगे। अभ्यर्थी वेबसाईट पर अपनी लाॅगिन आई0डी0 से प्रवेश पत्र स्वतः डाउनलोड कर प्रिंट करेंगे। 

CPNET  2021 Exam Collage Fees - 

upums-collage-fees
website से प्राप्त फोटो


CPNET 2021 Exam Pattern & Syllabus –

सीपीनेट एग्जाम में उत्तर प्रदेश बोर्ड की किताबो से ही प्रशन्न आते है, NCERT बोर्ड से नही . पर घबराने की जरूरत नही यदि आप NCERT बोर्ड से पढ़े है तो भी कोई समस्या नही होगी क्योकि जो NCERT बोर्ड की किताबो में टॉपिक होते है वही लगभग उत्तर प्रदेश बोर्ड में होते है . अगर में एग्जाम पेटर्न की बात करू तो आपको बता दू एग्जाम में पिछली बार  OMR शीट मिलती जिसे आपको भरना पड़ता था लेकिन इस बार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में computer based बता रहे है तो इस बार CPNET 2021 का एग्जाम computer based होगा एग्जाम में लगभग फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी के सामान question आते है 33%-33% यदि छात्र गणित विषय से है तो Biology की जगह Math के question आते है.


CPNET 2021 Center list - 

Agra, Aligarh, Pryagraj, Azamgarh, Bareilly, Basti, Ghaziabad, Banda, Gonda, Ayodhya, Gorakhpur, Greater Noida, Jhansi, Kanpur, Lucknow, Meerut, Mirzapur, Moradabad, Noida, Saharanpur Varanashi वेबसाइट के अनुसार इन जगहों पर एग्जाम होंगे 


CPNET EXAM Previous Year Pepper –

cpnet  एग्जाम का पेपर एग्जाम हॉल में छात्रो से वापस ले लिया जाता था. इस वजह से किसी भी साईट पर पिछली साल के एग्जाम पेपर उपलब्द नही है.


Q. CPNET सीपीनेट परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

Ans. हालाकि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर syllabus नही बताया गया पर इस परीक्षा में 11th और 12th कक्षा के साइंस विषय से ही प्रशन्न आते है आप पहले से पढ़ रहे इस यूनिवर्सिटी के छात्रों की भी मदद ले सकते है या आप हमारे App से भी पढ़ सकते है पर हमारे App पर पूरा syllabus नही है पर App में दिए गये Mcq से  आपको हेल्प जरुर मिलेगी. 


Q. CPNET की परीक्षा कितने छात्र देते है?

Ans. यह कहना मुस्किल होगा पर पिछले कुछ सालो में अनुमान के मुताबिक 13 से 14 हजार के बीच स्टूडेंट cpnet परीक्षा में शामिल हुए थे एक दम सटीक कहना मुस्किल है . 


Important Link for CPNET Exam - 



CPNET फॉर्म भरने से पहले विस्तृत जानकारी जरुर पढ़े -  https://drive.google.com/file/d/126031nhWGK_zCodBNhWM5pBR2LspsYot/view?usp=drivesdk 

CPNET / UPUMS university की ऑफिसियल बेबसाइट- https://www.upums.ac.in/

CPNET form भरने के लिए ऑफिसियल बेबसाइट लिंक -  https://cdn.tcsion.com//per/g26/pub/31636/ASM/WebPortal/2/index.html


CPNET 2021 फॉर्म भरने का तरीका जाने - :https://uponlinejansuvidha.blogspot.com/2021/12/cpnet-2021-application-form.html


यदि जानकारी पसंद आई हो तो जरुर शेयर करे 

यदि आपके मन में अब भी कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे - 




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Ad Code