English Speaking & Grammar Tips-7 (Should )
हमारे आम दिन की बोलचाल में Should का प्रयोग बहुत बार करते है आज हम जानेगे Should का सही प्रयोग कब , कैसे और कहा करना है ये जानेंगे ..
सबसे पहले जानते है Should के कुछ रूप जो हमे कब क्या बताते है :
सबसे पहले जानते है Should के कुछ रूप जो हमे कब क्या बताते है :
Should का मतलब - चाहिए
Should be का मतलब - होना चाहिए
What Should का मतलब - क्या करू
Should have का मतलब - चाहिए था
Should have been का मतलब - होना चाहिए था
अब हम कुछ वाक्यों के माध्यम से इन शब्दों को समझेंगे जैसे
Should - "चाहिए"
तब अंग्रेजी में कुछ इस प्रकार बोला जायेगा - I should go there.
Should be - "होना चाहिए "
तब अंग्रेजी में कुछ इस प्रकार बोला जायेगा-
He Should be at home.
What Should - क्या करू
जब वाक्य हो - मै क्या करू ?
तब अंग्रेजी में कुछ इस प्रकार बोला जायेगा - What should I do?
Should have - चाहिए था
जब वाक्य हो - उसे मुझे बताना चाहिए था.
तब अंग्रेजी में कुछ इस प्रकार बोला जायेगा- He should have told me.
Should have been - होना चाहिए था
जब वाक्य हो - उसे एक डॉक्टर होना चाहिए था
तब अंग्रेजी में कुछ इस प्रकार बोला जायेगा - He should have been a doctor.
तो मुझे उम्मीद है आप should का प्रयोग करना सीख गये होंगे हम इसी तरह आपको अपडेट देते रहेंगे.
click here - https://www.uptu.in/2021/10/english-speaking-5.html
6 टिप्पणियाँ
Hii
जवाब देंहटाएंHello
हटाएंHlo
हटाएंHii
हटाएंHii
जवाब देंहटाएंHlo
हटाएं