Ammonia ka nirman
अमोनिया निर्माण की तीन विधियाँ प्रमुख है :
• 1. अमोनियम सल्फेट से
• 2. प्रयोगशाला विधि
• 3. हैबर विधि ( औद्योगिक निर्माण )
अमोनियम सल्फेट से (NH₄)2SO₄ से अमोनिया का निर्माण
(NH₄)₂SO₄ ---------Δ----------> 2 NH3 + H2SO4
अमोनिया निर्माण की प्रयोगशाला विधि-
NH4Cl + Ca(OH)2 ---------Δ----------> CaCl2 + 2H₂O + 2NH3
हैबर विधि ( औद्योगिक निर्माण ) से अमोनिया का निर्माण | ( Hebar vidhi se ammonia ka nirman )
N2 + 3 H2 ---------fe/mo---------->2NH3 + उष्मा
अमोनिया के भौतिक गुण :
2.इसे सूघने पर बेहोशी आ जाती है
3.यह जल में घुलनशील है
अमोनिया के रासायनिक गुण :
अमोनिया की अम्लो से क्रिया :
यह अम्लो से क्रिया करके लवण बनती है जिससे सिध्द होता है कि यह क्षार है
- NH3 + HCL--------------------->NH4Cl ( अमोनियम क्लोराइड )
- 2NH3 + H2SO4 ---------------------> (NH₄)₂SO₄ ( अमोनियम सल्फेट )
अमोनिया की धातुओ से क्रिया :
अमोनिया की सोडियम से क्रिया :
2Na + 2NH3 ----------------> 2NaNH2( Sodium amide ) + H2
अमोनिया की पोटेशियम से क्रिया :
2K + 2NH3 ------------------> 2KNH2 ( Potassium amide )+ H2
अमोनिया की हैलोजन से क्रिया (Cl2) :
8NH3 + 3Cl2 -------------------> N2 + 6NH₄Cl
Cl2 की अधिकता में NCl3 तथा HCl प्राप्त होता है |
3Cl2 + NH3 ----------------------> NCl3 + 3HCl {
अमोनिया का उपयोग :
• यूरिया के निर्माण में
• HNO₃ के निर्माण में
• प्रयोगशाला में अभिकर्मक के रूप में आदि
Q. हैबर विधि से अधिकतम अमोनिया निर्माण के लिए ला-शातैलिए की शर्त बताये !
Ans : यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है जिससे NH3 के उत्पादन के आयतन में कमी होने लगती है अतः लाशातलेय नियम के अनुसार कम ताप व अधिक दाब पर अमोनिया का निर्माण अधिक होगा |
N2 + 3 H2 ---------f---------->2NH3 + उष्मा
0 टिप्पणियाँ