Ticker

6/recent/ticker-posts

[.pdf] ( HNO₃ )नाइट्रिक अम्ल का निर्माण की विधि | प्रयोगशाला विधि |ओस्टवाल्ड विधि ||वर्क लैंड, आर्क विधि, Notes with Pdf

नाइट्रिक अम्ल का निर्माण की विधियाँ

1. प्रयोगशाला विधि

2. ओस्टवाल्ड विधि ( आधुनिक विधि या औद्योगिक निर्माण )

3. वर्क लैंड व आयड विधि / आर्क विधि



1. नाइट्रिक अम्ल के निर्माण प्रयोगशाला विधि HNO₃

  प्रयोगशाला में सोडियम या पौटेशियम नाइट्रेट को सान्द्र H2SOके साथ गर्म करने पर HNO₃ प्राप्त होता है |

NaNO3 + H2SO4 ------------------>NaHSO4 + HNO₃


2. नाइट्रिक अम्ल ( HNO₃ ) के निर्माण ओस्टवाल्ड विधि से :

 इस विधि में NH3 तथा O2 के मिश्रण को Pt उत्प्रेक की  उपस्थिति में 800°C ताप पर NO बनता है जो पुनः ऑक्सिकृत होकर NO2 देता है तथा जल में घुलकर HNO₃ बनाता है |
4NH3 + 5O2-------------------------> 4NO + 6H₂O
2NO + O2 ----------------------------> 2NO2
3NO2 + H2O ------------------------> 2HNO₃ + NO

 


इस विधि में NH3 तथा O2 के मिश्रण को 1:9 में मिलाकर परिवर्तक में प्रवाहित करते है जहा Pt की जाली लगी होती है जिसका ताप 800°C होता है जिससे NH3 का 90% भाग NO में ऑक्सिकृत हो जाता है तथा ऑक्सिकारक कक्ष में NO2 में परिवर्तित हो जाता है एवं अवशोसक कक्ष में जल से क्रिया करके HNO₃ में परिवर्तित हो जाता है |

3. वर्क लैंड व आयड विधि / आर्क विधि:

जब वायु को विधुत आर्क में प्रवाहित किया जाता है तो वायु N2 की O2 तथा संयुक्त होने पर निम्न अभिक्रियाये होती है जिससे HNO₃ बनता है |

      N2 +O2 <===============>  2NO2
  2NO + O2 -----------------------------> 2NO2
 3NO2 + H2O ---------------------------> 2HNO₃ + NO



इस विधि से विधुत भट्टी में वायु को 3000°C ताप पर गर्म किया जाता है जिससे NO बनती है इसे शीतलक वॉयलर द्र्वारा ठंडा कर ऑक्सिकारक कक्ष में O2  से क्रिया कर 2NO2 प्राप्त होती है जोकि जल अवशोसक में HNO₃ में परिवर्तित हो जाती है |


HNO₃ नाइट्रिक अम्ल के भौतिक गुण:

       यह रंगहीन, तीक्ष्णगंध वाला द्रव है

       इसका क्वथनांक 120°C होता है

       यह जल में घुलनशील है


HNO₃ के रासायनिक गुण:

इसे गर्म करने पर NO2, O2 तथा H₂O में टूट जाता है

4HNO₃ --------------------> 4NO2 + O2 + 2H₂O


v  सल्फर से क्रिया करने पर H₂SO₄ प्राप्त होता है |

S + 6HNO₃ --------------------> H₂SO₄ + 2H₂O +6NO2


v  फास्फोरस से क्रिया करने पर Phosphoric acid प्राप्त होता है

P + 5HNO₃ --------------------> H3PO4+ H₂O + 5NO2


v  कार्बन से क्रिया करने पर Carbon dioxide प्राप्त होता है

C + 4HNO₃ --------------------> CO2 + 2H₂O + 4NO2


v  आयोडीन से क्रिया करके आयोडिक अम्ल प्राप्त होता है

  I₂ + 10HNO₃ --------------------> 2HIO3 + 4H₂O + 10NO2



Fe से क्रिया:

v  ठन्डे व तनु HNO₃ के साथ क्रिया Ferrous Nitrate प्राप्त होता है

4fe + 10HNO₃ -------------------->  4Fe(NO3)2+ N₂O + 5H₂O


v  ठन्डे व सान्द्र HNO₃ के साथ क्रिया Ferric Nitrate प्राप्त होता है 

fe + 6HNO₃ --------------------> 4Fe(NO3)3 + 3NO2 + 3H₂


HNO₃ का उपयोग

  1. उर्वरक बनाने में
  2. औसधिया बनाने में
  3. विस्फोटक बनाने में

download HNo3 Notes in hindi pdf - 
 
नाइट्रिक अम्ल का निर्माण की विधि 1 Mb

और अधिक समझने के लिए विडियो देखे 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code