नाइट्रिक अम्ल का निर्माण की विधियाँ
1. प्रयोगशाला विधि
2. ओस्टवाल्ड विधि ( आधुनिक विधि या औद्योगिक निर्माण )
3. वर्क लैंड व आयड विधि / आर्क विधि
1. नाइट्रिक अम्ल के निर्माण प्रयोगशाला विधि HNO₃
NaNO3 + H2SO4 ------------------>NaHSO4 + HNO₃
2. नाइट्रिक अम्ल ( HNO₃ ) के निर्माण ओस्टवाल्ड विधि से :
2NO + O2 ----------------------------> 2NO2
3NO2 + H2O ------------------------> 2HNO₃ + NO
3. वर्क लैंड व आयड विधि / आर्क विधि:
जब वायु को विधुत आर्क में
प्रवाहित किया जाता है तो वायु N2 की O2 तथा संयुक्त होने पर निम्न
अभिक्रियाये होती है जिससे HNO₃ बनता है |
2NO + O2 -----------------------------> 2NO2
3NO2 + H2O ---------------------------> 2HNO₃ + NO
HNO₃ नाइट्रिक अम्ल के भौतिक गुण:
•
यह रंगहीन, तीक्ष्णगंध वाला द्रव है
•
इसका क्वथनांक 120°C होता है
•
यह जल में घुलनशील है
HNO₃ के रासायनिक गुण:
इसे गर्म करने पर NO2, O2 तथा H₂O में टूट जाता है
4HNO₃ --------------------> 4NO2 + O2 + 2H₂O
v
सल्फर से क्रिया करने पर H₂SO₄ प्राप्त होता है |
S + 6HNO₃ --------------------> H₂SO₄ + 2H₂O +6NO2
v
फास्फोरस से क्रिया करने पर
Phosphoric acid प्राप्त होता है
P + 5HNO₃ --------------------> H3PO4+ H₂O + 5NO2
v
कार्बन से क्रिया करने पर Carbon
dioxide प्राप्त होता है
C + 4HNO₃ --------------------> CO2 + 2H₂O + 4NO2
v आयोडीन से क्रिया करके आयोडिक अम्ल प्राप्त होता है
I₂ + 10HNO₃ --------------------> 2HIO3 + 4H₂O + 10NO2
v ठन्डे व तनु HNO₃ के साथ क्रिया Ferrous Nitrate प्राप्त होता है
4fe + 10HNO₃ --------------------> 4Fe(NO3)2+ N₂O + 5H₂O
v ठन्डे व सान्द्र HNO₃ के साथ क्रिया Ferric Nitrate प्राप्त होता है
fe + 6HNO₃ --------------------> 4Fe(NO3)3 + 3NO2 + 3H₂
- उर्वरक बनाने में
- औसधिया बनाने में
- विस्फोटक बनाने में
और अधिक समझने के लिए विडियो देखे
0 टिप्पणियाँ