Ticker

6/recent/ticker-posts

CPNET EXAM Full Details

CPNET EXAM Details

CPNET   (Combined Paramedical, Pharmacy, and Nursing Entrance Test) यह state-level entrance exam है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार करवाती है यह एग्जाम सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही होता है क्योंकि यह राज्य स्तरीय परीक्षा है. इस एग्जाम को पास करने के बाद UPUMS - Uttar Pradesh University of Medical Sciences   ( 0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय )   University  में admission ले सकते है जिसमें आप नर्सिंग तथा और कई प्रकार के पैरामेडिकल कोर्स भी कर सकते है नीचे हम आपको सभी कोर्स के बारे में जानकारी देंगे-  

 




CPNET EXAM Courses List , Duration, Seats

 

इस एग्जाम को पास करने के बाद आप निम्न प्रकार के कोर्स कर सकते है


Undergraduate Course & Seats

Sl. No.

Courses

Duration of the Course

Total Seats

Paramedical Courses

1

Bachelor of Science Laboratory Techniques

3 Years & 6 Months

60

2

Bachelor of Physiotherapy

4 Years & 6 Months

60

3

Imagine Bachelor Radiological Techniques

3 Years & 6 Months

60

4

Bachelor of Optometry

4 Years (incl. 1 year internship) from 2016-17

60

Total

240

Nursing Courses

1

Bachelor of Science (Nursing)

 

60

Grand Total

300

Diploma Course & Seats

Sl. No.

Courses

Duration of the Course

Total Seats

Paramedical Courses

1

Diploma in Medical Laboratory Technician

2 Year

40

2

Diploma in Medical X-ray Technician

2 Year

40

3

Diploma in Medical OT Technician

2 Year

30

4

Diploma in Optometry

2 Year

20

5

Diploma in Physiotherapy

2 Year

20

6

Diploma in Dialysis Technician

2 Year

20

7

Diploma in CT Scan

2 Year

20

8

Diploma in Cardiology Technician

2 Year

20

9

Diploma in MRI Technician

2 Year

15

10

Diploma in Emergency & Trauma Care

2 Year

30

11

Diploma in Blood Transfusion Technician

2 Year

15

Total

270

Nursing Courses

1

Diploma in General Nursing and Midwifery (GNM)

2 Year

60

2

Diploma in Health Worker (Female) (ANM)

2 Year

50

Total

110

Grand Total

380

 

 

 

 

 





University की बेबसाईट से प्राप्त डेटा

 

इन कोर्स को करने के लिए आपको CPNET एग्जाम अच्छे नंम्बर से पास करना पड़ता है . CPNET एग्जाम में पास करने के बाद Admission मेरिट के आधार पर होता है जितनी अच्छी आपकी रैंक होगी उस हिसाब से आप अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते है .

 

CPNET Entrance Exam Fees-

इस एग्जाम को देने के लिए –

Genral तथा OBC केटेगरी से – 1000/-

SC / ST केटेगरी के छात्रो को – 500/-

ऑनलाइन देने पड़ते है .

CPNET Exam Eligibility-

यह एग्जाम देने के लिए 12th कक्षा किसी भी विषय में पास करना आवश्यक होता है पर इसमें कुछ शर्ते है –

·         Science (Physics, Chemistry, Biology) के छात्र अच्छी रैंक आने के बाद किसी भी कोर्स में Admission ले सकते है लेकिन यदि Science में (Physics, Chemistry, Math) है तो वो सिर्फ Technician कोर्स के लिए लिए apply कर सकते है उन्हें GNM यानि नर्सिंग में Admission नही मिलता.

·         ANM कोर्स सिर्फ लडकियों के लिए होता है इस कोर्स में लड़को को प्रवेश नही मिलता.

·          Science विषय के अलावा यदि कोई छात्र अन्य विषय से 12 वी पास करके जाते है तो उन्हें शर्तो के अनुसार सीमित कोर्स करने की मान्यता है जेसे कि अन्य विषय के छात्र BMLT तथा GNM जेसे कोर्स नही कर सकते है.

·         इसी प्रकार एसी कई शर्ते होती है और बदलती रहती है यह शर्ते University पर निर्भर करती है एग्जाम के समय यूनिवर्सिटी Notification (सूचना) जारी करती है जिससे पढकर आप आसानी से सब कुछ समझ सकते है.

·         Genral केटेगरी के छात्रो 12th में विज्ञानं विषय में कमसे कम 50% मार्क्स लाना अनिवार्य होता है

CPNET Exam Pettarn & Syllbus –

 

सीपीनेट एग्जाम में उत्तर प्रदेश बोर्ड की किताबो से ही प्रशन्न आते है, NCERT बोर्ड से नही . पर घबराने की जरूरत नही यदि आप NCERT बोर्ड से पढ़े है तो भी कोई समस्या नही जो NCERT बोर्ड की किताबो में टॉपिक होते है वही लगभग उत्तर प्रदेश बोर्ड में होते है . अगर में एग्जाम पेटर्न की बार करू तो आपको बता दू एग्जाम में  OMR शीट मिलती जिसे आपको भरना पड़ता है  एग्जाम में लगभग फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी के सामान question आते है 33%-33% यदि छात्र गणित विषय से है तो Biology की जगह Math के question आते है.

CPNET EXAM Previous Year Pepper –

 

आप जिस भी जगह एग्जाम देंगे वहा एग्जाम हॉल में आपसे पेपर होने के बाद पेपर वापस ले लिया जाता है छात्रो को पेपर नही आखिरी में नही मिलता . इसलिए किसी भी साईट पर एग्जाम पेपर उपलब्द नही है.


Other Question –

Q.CPNET Exam 2021 में कब होगा ?

Ans. जैसा की आपको पता ही है कोरोना महामारी के चलते अधिकांश ऑफिस तथा शिक्षण संस्थान  बंद चल रहे है एग्जाम को लेकर अभी तक कोई सूचना अभी जारी नही हुई. जैसे ही सूचना जारी होगी हम अपनी पोस्ट में जानकारी दे देंगे या आप यूनिवर्सिटी के अधिकारिक बेबसाईट पर देख सकते है या फिर आप हमारा App डाउनलोड कर ले जिसमे हम आपको CPNET एग्जाम से संबंधित जानकारिया देते रहते है.

Q. CPNET सीपीनेट परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

Ans. इस परीक्षा में 11th और 12th कक्षा के साइंस विषय से ही प्रशन्न आते है आतः आप 11th और 12th के साइंस को ही पढे या आप हमारे App से भी पढ़ सकते है App को हेल्प करेगा पढने में.

Q. कितने छात्र एग्जाम देते है इस परीक्षा में ?

Ans. यह कहना मुस्किल होगा पर  पिछले कुछ सालो में अनुमान के मुताबिक 13 से 14 हजार के बीच स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे

Q. एग्जाम के बाद क्या होगा ?

Ans. एग्जाम होने के बाद रिजल्ट आएगा जिसमे आपको नंबर तथा रैंक मिलेगी . उस रैंक के हिसाब से काउंसलिंग होगी . उदाहरण के लिए पहली काउंसलिंग में 1-100 रैंक तक के छात्रो को बुलाया जाता है इसी प्रकार अन्य रैंक वालो को बुलाया जाता है.

 

Q. फार्म भरने के लिए क्या Docoments लगेंगे ?

Ans. फार्म भरने के लिए –

·         पासपोर्ट साइज़ फोटो

·         हाईस्कूल तथा 12th की मार्कसीट

·         आधारकार्ड

·         gmail id

·         मूल निवास प्रमाण पत्र

·         यह सभी docoments यूनिवर्सिटी के दिशे निर्देश पर मांगे जाते है

फार्म भरने के तरीके के लिए आप हमारा विडियो भी देख सकते है https://youtu.be/KHw9huU0FQc

Q. UPUMS University में पैरामेडिकल कोर्स की फीस कितनी लगती है ?

Ans. कोर्स की फीस यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है इस फीस में परिवर्तन होते रहते है वैसे डिग्री कोर्स की अलग फीस है और डिप्लोमा कोर्स की अलग फीस रहती है. अनुमान के मुताबिक डिग्री कोर्स की 28.000 प्रति वर्ष वही डिप्लोमा कोर्स की 22000/- प्रति वर्ष हो सकती है वही होस्टल की 20000 प्रति वर्ष हो सकती है एग्जाम के समय यूनिवर्सिटी फीस के बारे में विवरण देती है . 

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप जरुर नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है.  

 University website - https://www.upums.ac.in

आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारा App भी डाउनलोड कर सकते है https://play.google.com/store/apps/details?id=com.blogspot.cpnetexam



use Keyword -

cpnet 2021

cpnet 2021 application form

cpnet entrance exam

cpnet entrance exam syllabus

cpnet 2020 application form

cpnet 2021 exam date

cpnet application form 2021

cpnet admission

cpet answer key 2021

cpnet books

cpnet entrance exam book

cpnet course list

cpnet counselling 2021

cpnet counselling

cpnet counselling date 2021

cpet admit card download

cpnet entrance exam 2021

cpnet eligibility

cpnet entrance exam question paper

cpnet kya hai

cpnet course

cpnet login

cpnet last year question paper

cpnet merit list 2021

cpnet merit list 2021 pdf download

cpnet online form 2021 saifai

cpnet official website

cpnet previous year question paper

cpnet paramedical saifai

cpnet syllabus 2021 pdf

cpnet sample paper

cpnet total seat

cpnet upums

upums cpnet result 2021

up cpnet result 2021

up cpnet syllabus

up cpnet admit card

up cpnet result

www.cpnet.com 2021

cpnet 2021 syllabus

cpnet 2020 syllabus

cpnet 2020 question paper

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

Ad Code