फास्फीन निर्माण की विधि
Chemistry Chapter - P-Block
Very most Important Question for All Board Exam
PH₃ के निर्माण की विधियाँ-
• 1. प्रयोगशाला विधि
• 2. फास्फाइड से
• 3. फास्फोरस अम्ल से
1. फास्फीन बनाने की (PH₃) प्रयोगशाला विधि
सफ़ेद फास्फोरस को अक्रिय वातावरण में NaOH के सान्द्र विलयन के साथ गर्म करने पर फास्फीन गैस प्राप्त होती है |
P4 + 3NaOH + 6H₂O---------------> 3NaH₂PO₂ + PH₃
एक गोल पेंदी का फ्लाक्स में सफ़ेद फास्फोरस तथा NaOH का विलयन को भर कर गर्म करते है जिससे अभिक्रिया के फल स्वरूप PH₃ गैस बनती है यह अत्यन्त ज्वलनशील गैस है इसलिए इसमें Co2 गैस को भी प्रवाहित करते है इसे जल के अध्मुखी विस्थापित द्वारा गैस जार में एकत्रित कर लेते है !
फस्फीन PH₃ के भौतिक गुण :
- यह रंगहीन, सडी मछली जैसी गंध वाली विषेली गैस है
- इसे सूघने पर सर दर्द होने लगता है
- यह जल में अल्प विलेय है
फस्फीन PH₃ के रासायनिक गुण :
v यह जल से क्रिया करके P2O5 (Phosphorus pentoxide) बनता है जो पुनः H3PO4 Phosphoric acid देता है |
2PH₃ + 6H₂O --------------Δ---------> P2O5 + 8H₂
P2O5 + 3H₂O --------------Δ---------> 2H3PO4
v CuSO4 से क्रिया करने पर क्यूप्रिक फास्फाइड प्राप्त होता है
PH₃ + CuSO4 -----------------------> Cu3P2 + 3H₂SO₄
v AgNO3 (silver nitrate) से क्रिया करने पर रजत दर्पण प्राप्त होता है
PH₃ + 6AgNO3 + 3H₂O ---------------> 6Ag + 6HNO₃ + H3PO3
v HNO₃ से क्रिया करने पर P2O5 प्राप्त होता है
2PH₃ + 16HNO₃ ------------------>P2O5 + 16NO2+ 11H₂O
Aluminum Phosphide से PH₃ के निर्माण की विधि :
AlP + 3H₂O --------------------> Al(OH)3 + PH₃
Sodium Phosphide से PH₃ के निर्माण की विधि :
Na3P + 3H₂O ----------------------> 2NaOH + PH₃
3.फोस्फोरस अम्ल को गर्म करने पर फास्फोरिक अम्ल तथा फस्फीन प्राप्त होती है
फस्फीन PH₃ का उपयोग -
download phosphine Notes- PDF
और अच्छे से समझने के लिए विडियो देखे -:
0 टिप्पणियाँ