Ticker

6/recent/ticker-posts

(PH₃) फास्फीन बनाने की विधि, भौतिक गुण, रासायनिक गुण एवं उपयोग।। phosphine | PDF Notes

 फास्फीन निर्माण की विधि 

Chemistry Chapter - P-Block

Very most Important Question for All Board Exam


PH₃ के निर्माण की विधियाँ-


    1. प्रयोगशाला विधि

    2. फास्फाइड से

    3. फास्फोरस अम्ल से


1. फास्फीन बनाने की (PH₃प्रयोगशाला विधि 


सफ़ेद फास्फोरस को अक्रिय वातावरण में NaOH के सान्द्र विलयन के साथ गर्म करने पर फास्फीन गैस प्राप्त होती है |

P4 + 3NaOH + 6H₂O---------------> 3NaH₂PO₂ + PH₃



एक गोल पेंदी का फ्लाक्स में सफ़ेद फास्फोरस तथा NaOH का विलयन को भर कर गर्म करते है जिससे अभिक्रिया के फल स्वरूप PH₃ गैस बनती है यह अत्यन्त ज्वलनशील गैस है इसलिए इसमें Co2 गैस को भी प्रवाहित करते है  इसे जल के अध्मुखी विस्थापित द्वारा गैस जार में एकत्रित कर लेते है !

फस्फीन PH₃ के भौतिक गुण :

  • यह रंगहीन, सडी मछली जैसी गंध वाली विषेली गैस है 
  • इसे सूघने पर सर दर्द होने लगता है
  • यह जल में अल्प विलेय है

फस्फीन  PH₃ के रासायनिक गुण :

v यह जल से क्रिया करके P2O5  (Phosphorus pentoxide) बनता है जो पुनः H3PO4 Phosphoric acid देता है |


2PH₃ + 6H₂O --------------Δ---------> P2O5 + 8H₂

P2O5 + 3H₂O --------------Δ--------->  2H3PO4


v  CuSO4 से क्रिया करने पर क्यूप्रिक फास्फाइड प्राप्त होता है

PH₃ +  CuSO4 -----------------------> Cu3P2 + 3H₂SO₄


v  AgNO3 (silver nitrate) से क्रिया करने पर रजत दर्पण प्राप्त होता है

PH₃ + 6AgNO3 + 3H₂O ---------------> 6Ag + 6HNO₃ + H3PO3


v  HNO₃ से क्रिया करने पर P2O5 प्राप्त होता है

2PH₃ + 16HNO₃ ------------------>P2O5  + 16NO2+ 11H₂O


Aluminum Phosphide से PH₃ के निर्माण की विधि :

AlP + 3H₂O -------------------->   Al(OH)3 + PH₃


Sodium Phosphide से PH₃ के निर्माण की विधि :

Na3P + 3H₂O  ---------------------->  2NaOH + PH₃


3.फोस्फोरस अम्ल को गर्म करने पर फास्फोरिक अम्ल तथा फस्फीन प्राप्त होती है 


4H3PO3 --------------Δ------------> 3H3PO4 + PH₃


फस्फीन PH₃ का उपयोग -


1.चूहा मारने की दवा में
2.रजत दर्पण बनाने में
3.होम्ज संकेत में 

download phosphine Notes- PDF

फास्फीन बनाने की विधि 1 Mb

और अच्छे से समझने के लिए विडियो देखे -:

 








Imortant Notes download for board exam :

1.अमोनिया निर्माण की विधिया | हैबर विधि  Download Notes
2. H2SO4 (सल्फ्यूरिक अम्ल) का निर्माण | सीस कक्ष विधि | लेड चैम्बर विधि Download Notes
3. (PH₃) फास्फीन बनाने की विधि, Download Notes
4. HNO₃ नाइट्रिक अम्ल का निर्माण की विधि  Download Notes
5.  क्वांटम संख्या Download Notes
6.  आफबाऊ सिद्धान्त Download Notes
7.  बोरबरी का इलेक्ट्रान वितरण Download Note
8. हुण्ड के नियम Download Note


All Cemistry Most Important Question in hindi For Board Exam list click here 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code